क्या आप अपने HDFC Securities डीमैट अकाउंट को बंद करवाना चाहते है या एक और नया अकाउंट Zerodha के साथ खुलवाना चाहते है, लेकिन सोच रहे है कि किस तरह से आप अपनी होल्डिंग HDFC Securities से Zerodha के डीमैट खाते में ट्रांसफर कर सकते है? अगर हां, तो आइये जानते है कि किस तरह से आप अपनी होल्डिंग्स एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
हम इसे 2 तरह से समझते हैं।
1. आप अपने HDFC Securities के डीमैट अकॉउंट को रखना चाहते हैं।
एक डीमैट अकाउंट से दूसरे अकाउंट में शेयर ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिपाजिटरी की जानकारी होनी चाहिए इसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर अपने शेयर ट्रांसफर की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
- सब से पहले HDFC Securities से जारी DIS स्लिप को भरें इसमें आप को जिस शेयर को ट्रांसफर करना है उसका नाम, ISIN नंबर,16 अक्षरों का HDFC सिक्योरिटीज का डीमैट अकॉउंट नंबर और साथ साथ ज़ेरोधा का अकॉउंट नंबर सब की जानकारी लिखे।
- अगर आप का मौजूदा HDFC Securities डीमैट अकॉउंट NSDL है तो आप DIS फॉर्म से “इंटर डिपॉज़िटरी ट्रांसफर “ सेलेक्ट करें अन्यथा “इंट्रा डिपॉज़िटरी ट्रांसफर” चुने।
- इसके बाद आप को इस DIS स्लिप को HDFC सिक्योरिटीज में जमा करवा दे और उसके उपयुक्त शुल्क अदा करें।
2. आप अपना HDFC Securities का अकॉउंट बंद करना चाहते हैं
अगर आप अपना HDFC सिक्योरिटीज डीमैट अकाउंट बंद कर के उसके शेयर ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप को DIS के इलावा CMR (क्लाइंट मास्टर रिपोर्ट) भी देनी होगी। इस CMR में जरुरी जानकारी जैसे DP ID, क्लाइंट ID, पैन नंबर ,बैंक डिटेल्स इत्यादि देनी होती हैं।
- अगर आप के पास CMR नहीं है तो आप इसके लिए अपने स्टॉकब्रोकर से प्राप्त कर सकते है या फिर आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- आप अपने सारे शेयर ऑनलाइन पोर्टल की मदद से भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
- अगर आप के पास NSDL डीमैट अकॉउंट है तो आप स्पीड E का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप के पास CDSL का डीमैट अकॉउंट है तो आप EASIEST का इस्तेमाल कर अपने शेयर ट्रांसफर कर सकते हैं।
- लेकिन इन सब सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले आपको इन पोर्टल पर अपने आपको रजिस्टर करना होगा जो आप आसानी से ऑनलाइन कर सकते है।
- एक बात का ध्यान आप को रखना होगा की आप शेयर तभी ट्रांसफर कर सकते है जब आप एक ही तरह के डीमैट खाते को उसी तरह के डीमैट खाते में ट्रांसफर करते हैं, अब चाहे वो सिंगल डीमैट अकॉउंट हो या संयुक्त डीमैट अकॉउंट।
- जैसे की आप सिंगल डीमैट खाता को सिंगल डीमैट खाता में ही ट्रांसफर कर सकते हैं न की संयुक्त में, या NRI में और HUF अकॉउंट में।
इस ऑनलाइन प्रक्रिया को इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने डीमैट होल्डिंग्स को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
स्टॉक मार्केट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप अभी अपना विवरण नीचे दिए गए फॉर्म में भरे।