अगर आपका आईसीआईसीआई में डीमैट अकाउंट है लेकिन किसी कारणवश आप उसे बंद करने की सोच रहे है तो यहाँ पर जाने की आईसीआईसीआई डीमैट अकाउंट कैसे बंद करें?
आईसीआईसीआई में डीमैट अकाउंट बंद करने का फार्म
आजकल के समय में जब सब कार्य ऑनलाइन होते है तब सभी ये अपेक्षा करते है की डीमैट खाता भी ऑनलाइन बंद किया जाये तो क्या आप डीमैट अकाउंट ऑनलाइन बंद कर सकते है?
ऐसा मुमकिन है लेकिन जब बात आती आईसीआईसीआई डीमैट खाता किआती है तो ऐसा विकल्प नहीं है। तो फिर डीमैट अकाउंट कैसे बंद करे आईसीआईसीआई आपको ऑफलाइन डीमैट खाता बंद करने का विकल्प प्रदान करता है, लेकिन इसके लिए आप खाता बंद करने का फार्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
फार्म डाउनलोड करने से पहले ज़रूरी है कि आप कुछ बातो का ख़ास ध्यान रखे:
- डीमैट अकाउंट बंद करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके डीमैट अकाउंट में कोई बकाय AMC , मार्जिन और होल्डिंग्स तो नहीं है।
- अगर आपके पास पेंडिंग होल्डिंग्स है तो आप उन्हें अपने किसी अन्य डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।
- अपने डीमैट अकाउंट को बंद करवाने के लिए आप ICICI की शाखा में जा सकते है या ऑनलाइन आवेदन के लिए आपआईसीआईसीआई की वेबसाइट से भी फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
जब आपको फॉर्म मिल जाएं तो आपको इसमें सभी जरूरी विवरणों को भरना होगा और फिर उस फॉर्म को अपनी निकटतम शाखा में जमा करवाएं या आप चाहे तो कूरियर से भी फॉर्म को भेज सकते है।
आईसीआईसीआई डीमैट अकाउंट को बंद करने के लिए फॉर्म कैसे भरें?
- अपना विवरण भरें; नाम मोबाइल नंबर , DP ID, BO ID, आदि।
- अब उचित स्थानों पर हस्ताक्षर करें।
- जॉइंट अकाउंट वाली स्थिति में यह सुनिश्चित कर लें की दोनों खाता धारकों ने हस्ताक्षर कर लिए हैं।
- जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने फॉर्म को जमा करवाएं।
एक बार जब फॉर्म शाखा में पहुँच जाता है तो डीमैट अकाउंट बंद होने में 7 से 10 दिन का समय लगता है।
आशा करते है कि इस लेख से आप जान पाए होंगे की आईसीआईसीआई डीमैट अकाउंट कैसे बंद करें और सफलतापूर्वक अपना खाता बंद कर पाए होंगे।
इस तरह की अन्य जानकारी या स्टॉक मार्केट व निवेश से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप नीचे अपना विवरण भर सकते हैं। हम जल्द-से-जल्द आप को कॉल करेंगे।