4 मई 2016 में शुरू हुआ ग्रो कुछ समय में ही अपने आकर्षक प्राइस और अच्छे मोबाइल इंटरफ़ेस की वजह से बहुत प्रसिद्ध हुआ है, लेकिन ग्रो डीमैट अकाउंट शुल्क कितना है?
क्योंकि ग्रो एक डिस्काउंट ब्रोकर है ये दूसरे मौजूदा ब्रोकर से कम शुल्क में ब्रोकरेज सर्विस देता है और जब बात डीमैट खाता शुल्क की आती है तो ग्रो किसी भी तरह का शुल्क प्राप्त नहीं करता है।
इसके साथ ग्रो अपने ग्राहकों से किसी भी तरह की कोई AMC भी नहीं लेता है। तो अगर आप ग्रो के साथ डीमैट अकाउंट खोलने की सोच रहे है तो आप बिना किसी शुल्क के ये सेवाएं प्राप्त कर सकते है।
ग्रो के साथ अपना डीमैट खाता कैसे खोले?
ग्रो डीमैट अकाउंट शुल्क की जानकारी प्राप्त करने के बाद आइये जानते है की डीमैट अकाउंट के साथ खाता कैसे खोले। ग्रो एक नया ब्रोकर है और इसलिए ये पूरी तरह से ऑनलाइन सर्विस प्रदान करता है। अकाउंट खोलने के लिए आप ग्रो की एप डाउनलोड करे और उसमे रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी दर्ज़ करे।
अब OTP दर्ज़ कर अपनी दी हुए जानकारी को वेरीफाई करें। अब अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर दर्ज़ करे और ज़रूरी करें। KYC सत्यापन के अतिरिक्त आपको इन-पर्सन वेरिफिकेशन भी करना होता है जिसके लिए अपने फ़ोन से कुछ सेकंड की वीडियो रिकॉर्ड करके सबमिट करे।
सभी जानकारी का सत्यापन और स्पष्टता होने के बाद आपका अकाउंट कुछ हे घंटो में खुल जाएगा और आप ग्रो एप का इस्तेमाल कर ट्रेडिंग शुरू कर सकते है। आशा है की ग्रो डीमैट खाते से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस लेख की मदद से प्राप्त हुई होगी।
अगर आपके पास स्टॉक मार्किट से जुड़ा कोई अन्य प्रश्न है तो आप दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरे।