आज के समय में स्टॉक मार्केट में ट्रेड करना काफी आसान हो गया है और उसकी सबसे बड़ी वजह है ऑनलाइन डीमैट अकाउंट का होना। लेकिन कई बार आप अपने डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते लेकिन ऐसे में क्या डीमैट अकाउंट बंद करवाना ज़रूरी है?
यहाँ पर डीमैट अकाउंट को बंद करने के कुछ मुख्य कारण दिए गए है, जिससे आप एक निश्चित फैसला ले सकते है:
डीमैट अकाउंट बंद करवाने के 5 मुख्य कारण
डीमैट अकाउंट आपको ट्रेड करने में और शेयर को सुरक्षित तरह से रखने में काफी मदद करता है लेकिन दूसरी तरफ इस्तेमाल न होने पर ज़रूरी हो जाता है की अपना खाता बंद करवा दे, इसके लिए कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए है:
1. निष्क्रिय खाता: आपने अपना डीमैट खाता ट्रेड करने के उद्देश्य से खोला था लेकिन समय के चलते आपने उसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है, तो यहाँ पर आप निष्क्रिय पड़ा खाता आपके लिए अतिरिक्त खर्चे अलावा कुछ नहीं हो सकता। इसीलिए अगर आप अपने डीमैट अकाउंट का उपयोग नहीं कर रहे है तो आप उस खाते को बंद कर सकते है।
2. एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट: कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनके पास एक से अधिक डीमैट अकाउंट होते है लेकिन वह अपने सभी अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते है तो यहाँ पर भी आप इस तरह के अकाउंट को बंद करवा सकते है।
3. अनावश्यक AMC : डीमैट खाता हर वर्ष कुछ रखरखाव शुल्क लेता है अब ऐसे में जैसे की बताया गया है की निष्क्रिय पड़ा खाता अतिरिक्त खर्चो के अलावा कुछ नहीं तो यहाँ पर आप अपना डीमैट अकाउंट बंद कर सकते है।
4. असंतोषजनक सेवाएं : अगर आप अपने स्टॉक ब्रोकर के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं से संतुष्ट नहीं है तो आप अपना डीमैट अकाउंट बंद करवा सकते है।
5. स्टॉक ब्रोकर का मार्केट से बाहर होना : ऐसा भी संभव हो सकता है की आपका स्टॉक ब्रोकर मार्केट से बाहर हो रहा हैं। ऐसा बहुत से कारणों से हो सकता है उदाहरण के लिए आपके स्टॉक ब्रोकर की कंपनी घाटे में जा रही हो तो ऐसी स्थिति में आपको अपने डीमैट अकाउंट बंद करना पड़ सकता है।
तो अगर आप सोच रहे थे कि क्या डीमैट अकाउंट बंद करवाना ज़रूरी है तो ऊपर दिए गए कारणों से निश्चित करे और सही प्रक्रिया का इस्तेमाल कर अपने स्टॉकब्रोकर के साथ अपना अकाउंट बंद करवाए। डीमैट अकाउंट कैसे बंद करे उसके लिए पहले ये सुनिश्चित करे की आपके अकाउंट में किसी तरह की कोई होल्डिंग न हो औरस्टॉकब्रोकर के साथ किसी भी तरह की कोई राशि बकाया न हो।
साथ में ज़रूरी है सही माध्यम की जानकारी होना, तो यहाँ ये जानकारी ज़रूरी है कि क्या डीमैट अकाउंट ऑनलाइन बंद कर सकते है? इसकी जानकारी के लिए ज़रूरी है कि आप अपने स्टॉकब्रोकर से संपर्क करे क्योंकि आज के समय में भी बहुत हे कम ब्रोकर है जो आपको ये सुविधा प्रदान करते है।
अगर आपके अकाउंटमें कुछ शेयर्स है तो आप उन्हें अपने दूसरे अकाउंट में भी स्थानांतरित ( Transferred ) कर सकते है और अगर आप चाहे तो उनको बेच भी कर सकते है।
खाते से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए अभी संपर्क करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरे: