अगर आप अपने स्टॉकब्रोकर कि सुविधाओं से खुश नहीं है और जानना चाह रहे है कि डीमैट अकाउंट कैसे बंद करे तो यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण चरण बताए गए है जिसकी मदद से आप अपना आसानी से बंद कर सकते है।
डीमैट अकाउंट को ऑनलाइन कैसे बंद करें?
अगर आप सोच रहे है की क्या डीमैट खाता बंद करवाना ज़रूरी है तो उसका उत्तर हां है। एक ऐसा डीमैट अकाउंट जिसे अब आप इस्तेमाल नहीं कर रहे एक अतिरिक्त खर्चे के अलावा और कुछ नहीं। तो आइये जानते है की अकाउंट को बंद कैसे करवाया जाए।
आज के समय में डीमैट खाता ऑनलाइन बहुत ही आसानी से खुल जाता है लेकिन जब अकाउंट बंद करने की बात आती है प्रश्न आता है कि क्या डीमैट अकाउंट ऑनलाइन बंद कर सकते है?
बात जब ऑनलाइन खाता बंद करने की आती है तो वह इतना आसान नहीं होता क्योंकि आज भी ऐसे बहुत से स्टॉकब्रोकर है जो सिर्फ ऑफलाइन प्रक्रिया से ही अकाउंट बंद करने का विकल्प प्रदान करते है। आप जिस भी तरह से अपना डीमैट अकाउंट बंद कर रहे है नीचे दिए गयी दो बातो को ध्यान में रखे:
- डीमैट अकाउंट को होल्डिंग्स के बिना बंद करना।
- डीमैट अकाउंट को होल्डिंग्स के साथ बंद करना।
पहली प्रक्रिया तब होती है जब आप अपना निष्क्रिय पड़ा खाता बंद करवाना चाहते हो और दूसरी प्रक्रिया तब होती है जब आप अपने डीमैट अकाउंट को किसी दूसरे स्टॉकब्रोकर के साथ स्विच में करना चाहते हो।
अब हम इन दोनों पहलूओं के बारें में बात करेंगे।
डीमैट अकाउंट को होल्डिंग्स के बिना बंद करना
अब क्योंकि एक निष्क्रिय पड़ा डीमैट अकाउंट एक खर्चे के अलावा कुछ नहीं तो अगर आपके पास कोई ऐसा डीमैट खाता है जिसमे आपकी कोई शेयरहोल्डिंग नहीं है तो उसको बंद करने के लिए नीचे कुछ चरणों का पालन करें:
- अपने ब्रोकर की वेबसाइट पर जाएं और फॉर्म को डाउनलोड करें।
- सभी विवरणों को भरे और अपने KYC दस्तावेजों को उसके साथ जोड़े।
- फॉर्म में जहां भी अवश्यक हो वहां पर अपने हस्ताक्षर करें।
- निश्चय करे की आपके खाते में कोई बकाया राशि न हो।
- फॉर्म को भरने के बाद आप इसको अपनी निकटतम ब्रांच में दे सकते है या कूरियर के द्वारा भी भेज सकते है।
अपनी सारी होल्डिंग्स को बेचने के बाद इस प्रक्रिया से आप अपना डीमैट अकाउंट बंद कर सकते हैं।
डीमैट अकाउंट को होल्डिंग्स के साथ कैसे बंद करें
अगर आपके पास एक ऐसा डीमैट अकाउंट है जिसको आप उपयोग करते हैं लेकिन स्टॉकब्रोकर द्वारा दी जानी वाली सेवाओं से खुश नहीं है तो आप अपने डीमैट अकाउंट को किसी दूसरे स्टॉकब्रोकर के साथ जोड़ सकते है।
नीचे दिए गए स्टेप्स से जाने की डीमैट अकाउंट कैसे बंद करे:
- CDSL या NSDL की वेबसाइट पर जाएं और Inter या Intra-depository शेयर ट्रांसफर के लिए खुद को पंजीकृत करें।
- अपनी Intra-DIS पर्ची को जमा करे और off-market विकल्प का चयन करें।
- एक बार हो जाने के बाद आपको stamp , logo और हस्ताक्षर के साथ Original CML (Client Master List) मिल जाएगी।
- डीमैट अकाउंट बंद करने के फार्म को डाउनलोड करे।
- अब ISIN details के साथ-साथ उन शेयरों की डिटेल्स भरें जिन्हें आप दूसरे डीमैट अकाउंट में हस्तांतरित करवाना चाहते हैं।
- KYC दस्तावेजों को साथ जोड़े और जहां जरूरी हो वहां पर अपने हस्ताक्षर अवश्य करें।
- अब अपने फॉर्म को अपने स्टॉकब्रोकर के पास जमा करवाएं , आप चाहे तो इसे स्वयं भी जमा करवा सकते है या कूरियर से भी भेज सकते है।
खाता बंद करने की प्रक्रिया में सामान्य तौर पर 7 से 10 दिनों का समय लगता है।
यह प्रक्रिया डीमैट अकाउंट को बंद करने के लिए हैं , लेकिन डीमैट अकाउंट को बंद करने से पहले यह अवश्य जांच लें की आपके पास कोई होल्डिंग्स तो नहीं है।
आशा है कि यह लेख आपके डीमैट अकाउंट को बंद करने के आपके प्रश्न को स्पष्ट करने में आपकी मदद करेगा।
स्टॉक मार्केट से जुड़ी अन्य जानकारी हेतु नीचे दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरे: