हमें अपने स्टॉक्स, प्रतिभूतिओं और निवेश आदि को रखने के लिए एक डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है लेकिन क्या डीमैट अकाउंट सुरक्षित है? क्या डीमैट खाता हैक हो सकता है?
दुनिया में बहुत तेजी से ऑनलाइन तरिके धोखाधड़ी और हैकिंग के मामलों में वृद्धि हो रही है। तो यहाँ पर डीमैट अकाउंट की सुरक्षा को लेकर काफी सवाल उठ जाते है, क्योंकि आजकल बहुत से स्टॉक-ब्रोकर सुरक्षा से ज्यादा अन्य चीज़ो पर अधिक ध्यान देते है।
बहुत से स्टॉक-ब्रोकर ऐसे होते है जो सुरक्षा से ज्यादा पैसे कमाने और नए ग्राहक बनाने पर ही ध्यान देते है। इसीलिए डीमैट खाते का हैक होना आपके स्टॉक-ब्रोकर पर निर्भर करता है।
दूसरी ओर क्योंकि आपका डीमैट खाता डिपाजिटरी की देख-रेख में होता है तो यहाँ पर डिपाजिटरी की गतिविधियों पर काफी निर्भर करता है।
आइये जानते है कुछ ऐसे प्रमुख कारण जिससे आपका डीमैट खाता हैक हो सकता है:
1. पावर ऑफ़ अटॉर्नी (पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी)
पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी पेपर पर निवेशक और स्टॉक-ब्रोकर दोनों के द्वारा हस्ताक्षर किये जाते है। इस पेपर पर हस्ताक्षर करने से निवेशक अपने स्टॉक-ब्रोकर को अपनी जगह शेयर खरीदने और बेचने के लिए अनुमति देता है।
इस प्रक्रिया का उपयोग लेन-देन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किया गया था। लेकिन फिर भी कई स्टॉक-ब्रोकर बिना निवेशक को बताये शेयरों को बेच देते है। इसीलिए हमें भरोसेमंद स्टॉक-ब्रोकर के साथ ही डीमैट खाता खोलना चाहिए।
2. ऑनलाइन फ्रॉड
आज के समय में ऑनलाइन धोखाधड़ी भी एक तरीका है जिसकी वजह से आप अपने पास रखे शेयरों को खो सकते है। जब भी आप स्टॉकब्रोेकर के साथ आपने खाता खुलवाते है तो उस समय दिए हुए पासवर्ड की जानकारी आपके ब्रोकर को भी होती है।
बहुत से निवेशक अपने पासवर्ड को नहीं बदलते जिसके कारण उनके अकाउंट में पड़ी सिक्योरिटी सुरक्षित नहीं रहती।
अगर अभी तक आप सोच रहे थे की क्या आपका डीमैट खाता हैक हो सकता है? तो हां, आजकल टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऐसा मुमकिन है लेकिन इससे बचा जा सकता है, जिसका विश्लेषण नीचे दिया गया है।
डीमैट खाते से जुड़े फ्रॉड से कैसे बचे?
डीमैट खाते को खोलने के लिए आपको लॉगिन करना पड़ता है जिसके लिए आपको यूजरनाम, पासवर्ड और दूसरे सिक्योरिटी प्रश्नो का जवाब देना पड़ता है।
लेकिन अगर ये जानकारी किसी अन्य व्यक्ति के हाथ लग जाती है तो वो जो चाहे आपके डीमैट खाते के साथ कर सकता है। यहाँ पर कुछ विकल्प है जिससे आप अपने डीमैट खाते को सुरक्षित बना सकते है:
- अपने डीमैट खाते से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी को अपने तक ही सीमित रखें।
- अपने डीमैट खाते के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहे।
- आप चाहे तो अपने खाते को लॉगिन अलर्ट के साथ भी जोड़ सकते है जिससे की अगर कोई भी आपके डीमैट खाते में लॉगिन करता है या कोई लेन-देन करता है तो आपके पास DP की तरफ से एक अलर्ट मैसेज जाता है।
- समय-समय पर अपने खाते का विवरण और राशि की जांच अवश्य करें।
आपकी ज़रा सी लापरवाही से आपका डीमैट खाता हैक हो सकता है। अगर आपको लगता है की आपका ब्रोकर सुरक्षित नहीं है तो अभी आपने डीमैट खाता बंद करे और सही स्टॉकब्रोकर का चयन कर ही ट्रेडिंग शुरू करें।
हम आशा करते है की इस पोस्ट के द्वारा आपको यह समझने में मदद मिली होगी की अपने डीमैट खाते को किस तरह से सुरक्षित रखा जा सकता है। अगर आपके आप स्टॉक मार्केट से संबंधित कोई अन्य प्रश्न है तो आप नीचे दिए गए फॉर्म में अपना विवरण दर्ज़ करें।