क्या आप आज HDFCSecurities में बार बार एप्लीकेशन के बंद होने, या कनेक्ट न होने का सामना कर रहें हैं? क्या आप जानना चाहते है की HDFC Securities एप क्यों नहीं चल रही है?
अगर हां, तो आइये कुछ ऐसे कारण जिसकी वजह से अक्सर ट्रेडिंग एप काम नहीं करती है:
- नेटवर्क :- ये एक बहुत ही आम कारण होता है कि आप का ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अच्छे से कार्य नहीं कर पाता है। इसके लिए सबसे पहले हमें अपना नेटवर्क चेक करना चाहिए और एक अच्छी और ट्रेड करते समय मजबूत नेटवर्क कनेक्टेविटी में रहना चाहिए। HDFC सिक्योरिटीज की एप्लीकेशन क्रेश होने में नेटवर्क की समस्या सब से आम समस्या है।
- एप्लीकेशन अपडेट्स :- HDFC Securities की एप्लीकेशन कई बार सही से अपडेट न करने की वजह से भी काम नहीं करती है। तो अगर आप पुरानी एप्लीकेशन इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात के बहुत अधिक सम्भावना है कि आप की एप्लीकेशन पूरी तरह से काम न करे। तो इस समस्या से बचने के लिए आप को अपनी HDFC Securities की एप्लीकेशन को अच्छे तरह से अपडेट कर के रखना चाहिए।
- तकनीकी खराबी :- कई बार किसी तकनीकी खराबी के कारण भी ये एप्लीकेशन काम नहीं करती है। ये पिछले कुछ समय से हो रहा है, जैसे CDSL के सर्वर की खराबी के कारण कई बार से ट्रेडर्स अपनी पोजीशन को स्क्वायर ऑफ नहीं कर पाते हैं। इस स्थिति में आप सिर्फ खराबी के ठीक होने का इंतज़ार कर सकते हैं या फिर किसी ऐसे समाधान की ओर जा सकते है जो हमें हमारा स्टॉकब्रोकर बताता है।
- बग और एरर:- ये भी एक आम कारण है इस समस्या के होने का। पर इस की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता। इसके लिए आप चेक करें की आप के मोबाइल में कोई खराबी तो नहीं या कोई वायरस तो नहीं है।
- हाई ट्रैफिक :- कई बार पीक घंटो (peak hours) के दौरान ट्रैफिक ज़्यादा होने की वजह से भी HDFC सिक्योरिटीज की एप्लीकेशन काम नहीं करती। इसके समाधान के लिए हमें ट्रैफिक कम होने का इंतज़ार करना चाहिए।
- स्टोरेज की कमी :- कई बार आपके डिवाइस में स्टोरेज की कमी भी आप की एप्लीकेशन को सही से चलने बाधा बनती है। इसलिए आप को चाहिए की आप अपनी डिवाइस से cache memory साफ़ करें , फालतू का डाटा क्लियर करें ताकि आप अच्छे से ट्रेड कर पाए।
- मेनटेन्स :- कई बार ब्रोकर एप्लीकेशन पर मेनटेन्स का प्रोसेस कर रहे होतें है। ऐसा किसी छोटी सी खराबी की वजह से होता है। जिस वजह से भी हमारी एप्लीकेशन काम नहीं करती।
तो यह सब कारण हैं जिनकी वजह से आप की HDFC सिक्योरिटीज की एप्लीकेशन कभी-कभी कार्य नहीं करती है और ट्रेडर और निवेशकों को समस्या का सामना करना पड़ता है। स्टॉक मार्केट पल-पल में बदलता है और एक मिनट की चूक भी हमारे लिए नुकसानदायक होती है। इसलिए ये जरुरी है कि आप अपनी एप्लीकेशन को हमेशा सही और अपडेट रखें।
उम्मीद है अब आप अपनी एप्लीकेशन के खराब होने के सारे कारणों को जान चुके हैं। अगर स्टॉक मार्किट से संबधित आप के मन में और भी कोई सवाल हैं तो सवाल पूछने के लिए अपना विवरण नीचे दिए गए फॉर्म में भरे।