Blog

क्या आपके पास HDFC डीमैट अकाउंट है और आप ऐप में अपना खाता नंबर देखना चाहते है? अगर हां तो जाने की आप HDFC Securities में  डीमैट अकाउंट नंबर कहाँ देखे?

HDFC Securities में अपना डीमैट अकॉउंट नंबर ढूंढ़ने के निर्देश निम्नलिखित है:

डीमैट अकाउंट से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी एप में लॉगिन करना होगा, जिसके बाद आप नीचे दिए गए निर्देशों का इस्तेमाल कर अपने डीमैट अकाउंट नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है:

  1. लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड के बाई तरफ मेनू पर क्लिक करें। 
  2. अपने नाम के नीचे दाई ओर बने एरो पर क्लिक करें। 
  3. एक नयी विंडो आपके सामने खुलेगी जिसपर दाई ओर बने एरो पर क्लिक करें। 
  4. क्लिक करते ही आप अपने अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 
  5. डीमैट अकाउंट नंबर 16 अंको का होता है जिसमे शुरू के 8 अंक डीपी आईडी और बाद के 8 अंक क्लाइंट आईडी होते है। 

उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आप के सामने नंबर दिखाई देता है 1235469870012654  तो इसमें से है 12354698 नंबर HDFC सिक्योरिटीज का DP ID है जो सभी क्लाइंट के लिए एक सामान है और ‘70012654’ आप का डीमैट अकॉउंट नंबर है जो हर एक अकॉउंट का अलग होता है।

अब यहाँ पर एक बात ध्यान देने लायक है की आप का अकॉउंट नंबर इस पर निर्भर करेगा  कि HDFC सिक्योरिटीज NSDL है या CDSL, इसको जानने एक आसान सा रास्ता है कि अगर HDFC Securities का डीमैट खाता CDSL है तो आप के 16 अंको वाले नंबर में सभी गणित के अंक होंगे जैसे कि ऊपर बताया गया है। लेकिन अगर HDFC सिक्योरिटीज डीमैट खाता NSDL है तो यह IN12345678901234, इस तरह से होंगे मतलब इनमे इंगलिश के भी अक्षर होंगे। 

इस तरह से आप अपने डीमैट अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते है। स्टॉक मार्केट से जुड़े अन्य प्रश्नो के लिए नीचे दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरें।


 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

This content is available for reading only. Copying the content is restricted.