क्या आप अपने डीमैट खाते को बंद करना चाहते है लेकिन आपको यह नहीं पता की क्या डीमैट खाता बंद किया जा सकता है या नहीं।
हाँ , आप अपने डीमैट खाते को आसानी से और बिना कोई शुल्क दिए बंद कर सकते है।
अब सवाल यह उठता है, की डीमैट खाते को कैसे बंद कर सकते है। लेकिन डीमैट खाता बंद करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
डीमैट खाता बंद करने से पहले ध्यान देने योग्य जरूरी बातें :
- जिस खाते को आप बंद करना चाहते है उसमे कोई शेयर न हो, अगर आपके पास शेयर है तो आप उन्हें बेच सकते है या अपने किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते है।
- अगर किसी कारण से आप अपने शेयरों को बेच नहीं पाते या हस्तांतरित नहीं कर पाते तो आप उन शेयरों को भौतिक रूप में भी बदल सकते हैं।
- आपके डीमैट खाते में कोई बकाया राशि नहीं होनी चाहिए। अगर आपके डीमैट खाते में कोई राशि बकाया है तो आप उसका भुगतान करें।
- शेष बची डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप (DIS) को अपने ब्रोकर को वापस सौंप दे।
डीमैट खाते को कैसे बंद करें?
अब आप यह जानते है की हम अपने डीमैट खाते को बंद कर सकते है, लेकिन अब सवाल यह उठता है की डीमैट अकाउंट को ऑनलाइन बंद कर सकते है?
डीमैट खाते को बंद करना उसको खोलने जितना आसान नहीं है, लेकिन अगर आपने यह निर्णय लिया है तो जरूर आपके पास कोई कारण होगा।
- यदि आप अपने डीमैट खाते को ऑनलाइन तरीके से बंद करना चाहते है तो हम आपको बता दे की डीमैट खाते को ऑनलाइन तरीके से बंद करने की सुविधा केवल कुछ स्टॉक-ब्रोकर ही देते है, अधिकांश स्टॉक-ब्रोकर इस प्रक्रिया को ऑफलाइन करते है।
- खाता बंद करने के फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आप अपने ब्रोकर की वेबसाइट पर जा सकते है।
- फॉर्म को भरने को बाद आप उस फॉर्म को कूरियर से या खुद भी स्टॉक-ब्रोकर के पास जा कर जमा कर सकते है।
जब आप फॉर्म में अपना नाम , कस्टमर आईडी और बंद करने का कारण भर कर अपने स्टॉक-ब्रोकर को फॉर्म भेज देते हो तो DP द्वारा आपके खाते को 7 से 10 दिनो के अंदर बंद कर दिया जाता है।
लेकिन क्या डीमैट खाते को बंद करना जरूरी है?
अगर आप नीचे दी गई समस्याओं का सामना करते है तो आपके लिए अपने डीमैट खाते को बंद करना जरूरी हो जाता है।
- अब आप ट्रेडिंग नहीं करते या ट्रेडिंग में आपकी रूचि ख़त्म हो चुकी है।
- वर्तमान स्टॉक-ब्रोकर की से अच्छी सेवाएं न मिलने के कारण दूसरे ब्रोकर के साथ खाता खोला है।
- निवेश करने के लिए पर्याप्त धन और समय दोनों की कमी होना।
- बंद पड़े खातों पर AMC देनी पड़ रही है।
अगर आप इन समस्याओं का सामना करते है तो आप जान गए होंगे की डीमैट खाता बंद करवाना क्यों ज़रूरी है?
आशा है की इस लेख से आपको अपने सवाल क्या डीमैट खाता बंद किया जा सकता है का जवाब जानने में मदद मिलेगी। अगर आपके पास स्टॉक मार्केट से संबंधित कोई अन्य सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देंगे।