क्या आपने अभी स्टॉक मार्केट में एक नया डीमैट खाता खोला है और आप जानना चाहते है कि डीमैट अकाउंट नंबर कैसे देखे?
अगर हां तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे की कैसे आप किस तरह से अपना डीमैट अकाउंट नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
डीमैट खाता नंबर एक 16 अंको का नंबर होता है जो आपके डीमैट खाते को एक अलग पहचान देता है। जब आप किसी स्टॉकब्रोकर के साथ अपना डीमैट खाता खोलते है तो जिस डिपॉसिटोरी के साथ आपका स्टॉकब्रोकर रेजिस्टर्ड होता है उनकी तरफ से आपको एक वेलकम लैटर दिया जाता है जिसमें आपका यूनिक डीमैट खाता नंबर होता है।
डीमैट खाता नंबर दो तरह का होता है। यह आपके DP पर निर्भर करता है की वह किस डिपाजिटरी के साथ पंजीकृत है।
उदाहरण के लिए,
अगर आपकी DP CDSL के साथ पंजीकृत है तो आप 16 अंको का एक नंबर प्राप्त करते है जो Beneficiary ID के पास लिखा होता है। जो कुछ इस तरह से दिखाई देता है – 2569741359874258.
अगर आपकी DP NSDL के साथ पंजीकृत है तो आपके डीमैट खाते के नंबर से पहले IN लिखा होगा और फिर 14 अंको का नंबर होता है। जो कुछ इस तरह का दिखाई देगा – IN25896314785236.
अब इन 16 अंको की संख्या में आगे के आठ अंक आपकी DP आईडी है जो डिपॉजिटरी के साथ पंजीकृत हर स्टॉकब्रोकर को दी जाती है और यह उसके साथ खाता खोलने वाले हर एक ग्राहक के लिए समान होती है। पीछे के 8 अंको को यूनिक क्लाइंट ID कहा जाता है और इन्ही दो नंबर के ग्रुप को डीमैट अकाउंट नंबर कहा जाता है।
नीचे दिए गए आसान स्टेप्स की मदद से आप अपने डीमैट एप्प से भी अपने डीमैट खाते की संख्या का पता लगा सकते है।
- अपनी आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
- My Profile पर क्लिक करें।
- यहाँ पर आपको अपने सम्पूर्ण विवरण के साथ अपना डीमैट खाता नंबर देखने को मिल जाएगा।
- कुछ एप में यह BO ID के रूप में भी हो सकता है।
आशा करते है की इस लेख की मदद से आप जान पाए होंगे की डीमैट अकाउंट नंबर कैसे देखे।
अगर आपके पास स्टॉक मार्केट संबंधित कोई अन्य सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।