स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए डीमैट खाता अनिवार्य होता है। जब आप किसी स्टॉक ब्रोकर के साथ अपना अकाउंट खुलवाते है तो आपको अपने ब्रोकर द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के लिए डीमैट खाता शुल्क देना पड़ता है।
ये शुल्क अकाउंट खोलने के लिए, उसकी सुरक्षा निर्धारित करने के लिए और रखरखाव के लिए लिए जाते है। हालांकि सभी ब्रोकर के लिए शुल्क अलग होते है लेकिन ज़रूरी है की आपको इन शुल्कों की जानकारी पहले से हो। तो आइये जानते है कि आपका ब्रोकर आपसे कितना शुल्क प्राप्त करता है।
डीमैट खाते खोलने का शुल्क
कुछ स्टॉक ब्रोकर डीमैट खाता खोलने के लिए शुल्क लेते है और कुछ स्टॉक ब्रोकर ऐसे भी है जो डीमैट खाता खोलने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेते।
- डिस्काउंट और फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर डीमैट खाता खोलने के लिए 0 से 300 रुपये तक का शुल्क ले सकते है।
- बैंक आधारित स्टॉकब्रोकर खाता खोलने के लिए 1000 रुपये तक का शुल्क लेते है।
- कई स्टॉक ब्रोकर ऐसे भी होते हैं जो आपको डीमैट, बैंक अकाउंट और ट्रेडिंग तीनों सुविधाएं एक साथ देते है।
डीमैट खाते का रखरखाव शुल्क
डीमैट खाता सिक्योरिटीज की होल्डिंग्स की सुरक्षा और उसके डेबिट-क्रेडिट के लिए कुछ शुल्क लगता है जिसे AMC (Annual Maintance Charges) के नाम जाना जाता है।
डीमैट खाता खोलने के बाद आपको उसके रखरखाव के लिए शुल्क देना होता है। यह शुल्क एक महीने , तीन महीने , एक साल में या सारा एक साथ भी लिया जा सकता है।
- कुछ ऐसे स्टॉक ब्रोकर भी होते है जो अकाउंट खोलने के लिए पहले साल से किसी तरह की कोई AMC नहीं लेते , लेकिन दूसरे साल से वे कुछ शुल्क प्राप्त करते है
- अब ये शुल्क आपके स्टॉक ब्रोकर पर निर्भर करते है, सभी स्टॉक ब्रोकर अलग-अलग तरह से यह शुल्क लेते है।
- डिस्काउंट ब्रोकर कम AMC लेते है , जबकि बैंक-आधारित स्टॉकब्रोकर ज्यादा AMC लेते है।
- सामान्य तौर पर एक साल के लिए AMC 250 से 800 रुपये तक होती है।
डीमैट अकाउंट कस्टोडियन शुल्क
अपने डीमैट खाते में शेयर को सुरक्षित रखने के लिए आपको अपने ब्रोकर को शुल्क देना होता है। यह शुल्क आपके डीमैट खाते में रखे शेयरों पर लगता है।
- कस्टोडियन शुल्क एक शेयर पर 0.5 से 1 रुपये तक होता है।
- स्टॉक मार्केट में अधिक प्रतिस्पर्धा के कारण कई स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों से किसी भी तरह का कस्टोडियन शुल्क नहीं लेते।
अगर आप स्टॉक मार्केट में स्टॉक , कमोडिटीज आदि को खरीदना और बेचना चाहते है तो आपके पास एक डीमैट अकाउंट का होना जरूरी है।
अकाउंट खोलने से पहले अपने स्टॉकब्रोकर से इन डीमैट खाता शुल्क की जानकारी प्राप्त करे और उसके आधार पर उनकी सेवाएं लेने का निर्णय ले।
इसी तरह की स्टॉक मार्केट से जुड़ी जानकारी के लिए अपना विवरण नीचे दिए गए फॉर्म में भरे: