क्या आपके HDFC डीमैट अकाउंट में कुछ इ-मार्जिन शेयर है और आप सोच रहे है कि उन्हें कैसे बेचे? आज इस लेख में हम बात करेंगे की HDFC Securities में e-margin शेयर को कैसे बेचे?
HDFC Securities में e-margin शेयर को बेचना उतना ही आसान है जितना इसे खरीदना है।आइये हम इसके निर्देशों के बारे में जानते हैं।
- HDFC सिक्योरिटीज की ट्रेडिंग एप्लीकेशन को खोलें।
- HDFC सिक्योरिटीज के ट्रेडिंग अकॉउंट में अपनी यूजर ID, पासवर्ड और जन्म-तिथि डाल कर लॉगिन करें।
- अपनी होम स्क्रीन के मेनू पर क्लिक कर ट्रेडिंग ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद पोजीशन तब को ओपन करें।
- आप के सामने उन सारे शेयर की लिस्ट होगी जो आप ने पहले से खरीद रखें हैं। इनमें से उस शेयर को चुने जिसे आप बेचना चाहते हैं।
- बेचने के लिए सेल बटन पर क्लिक करे और जिस एक्सचेंज के माध्यम से आप इसे बेचना चाहते है उसे चुने।
- मार्केट या लिमिट ऑर्डर में से किसी एक को चुने।
- जितने शेयर आप बेचना चाहते हैं उनकी संख्या लिखें।
- आर्डर कन्फर्म करके ऑर्डर पूरा करें।
अगर आप अपना e-margin शेयर वेब टर्मिनल की सहयता से बेचना चाह रहें हैं तो आप को यह सब HDFC सिक्योरिटीज की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें और ट्रेडिंग पर क्लिक कर फिर ओपन पोजीशन पर क्लिक कर ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
उम्मीद करते हैं कि अब आप यह जान चुकें हैं कि कैसे हम E मार्जिन शेयर को बेच सकते हैं। अगर आप के मन में इससे संबधित और कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भर सकते है।