जब भी आप किसी स्टॉकब्रोकर के साथ अकाउंट खोलते है तो वह किसी न किसी डिपाजिटरी (NSDL या CDSL) के साथ पंजीकृत हो जाता है जिसके उल्लेख आप अपनी DP ID से कर सकते है। तो अगर आपका अकाउंट शेयरखान के साथ है तो इससे आप जान सकते है की शेयरखान में डीपी आईडी क्या होती है?
इसको थोड़ा विस्तार में समझते है और जानते है कि शेयरखान के साथ अगर आपका अकाउंट है तो आप अपनी डीपी आईडी कहा देख सकते है।
अब जब यहाँ पर दो तरह की डिपॉजिटरी हैं तो उनका दोनों का कोड एक दूसरे से भिन्न होगा। अगर स्टॉकब्रोकर NSDL के साथ रजिस्ट्रड है तो कोड के पहले दो अंक अल्फाबेट होंगे जैसे कि IN1224 56 और अगर वो CDSL से पंजीकृत है तो कोड के सारे अंक गणित के होंगे जैसे कि 12345678
शेयरखान NSDL और CDSL दोनों से पंजीकृत है तो इन दोनों DP ID का प्रकार नीचे बताया गया है।
NSDL =IN300513
CDSL =12036000
लेकिन अब ये सवाल आता है की इन दोनों डिपाजिटरी में आपका डीमैट खाता किसके साथ पंजीकृत है और आप शेयरखान की मोबाइल एप्लीकेशन पर DP ID कहाँ पर देख सकते हैं? उसे जानने के लिए आप को कुछ नीचे साधारण से स्टेपस बताये गए हैं।
- शेयरखान की मोबाइल एप्लीकेशन पर अपनी क्लाइंट ID और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
- दायीं तरफ स्वाइप मेनू में प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- एक नयी स्क्रीन आप के सामने खुलेगी तो आप वहां पर जाकर DP डिटेल पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप के सामने क्लाइंट DP ID की डिटेल होगी और उसी के पहले के 8 अंक आप की DP ID है।
अब अगर आप वेबसाइट पर जाकर DP ID देखना चाहते तो आप को नीचे बताये अनुसार देख सकते हैं।
- अपनी क्लाइंट ID और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
- डैश बोर्ड पर आप को अपना नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- आप के सामने एक ड्राप डाउन मेनू होगा उसपर क्लिक करें।
- उसके बाद आप के सामने DP डिटेल आ जाएँगी जिन्हे आप क्लिक कर के देख सकते हैं।
इन साधारण से स्टेप्स के साथ आप अपनी शेयरखान मोबाइल एप्लीकशन और शेयरखान की वेबसाइट दोनों पर जाकर अपनी DP ID देख सकते हैं।
उम्मीद है आप को आप के सवालों के जवाब मिल गए होंगे, अगर फिर भी आप के मन में इससे लेकर कोई सवाल है तो तो आप नीचे दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरें।