Blog

जब बात ट्रेडिंग की आती है तो ऐसे कुछ टर्म्स है जिनमे ट्रेडर्स असमंजस में रहते हैं जिसमे से एक है “CNC” ट्रेडिंग।

“CNC” ट्रेडिंग को “Cash and Carry” भी कहा जाता है।  जिसको डिलीवरी ट्रेडिंग करने में यूज़ किया जाता है।  डिलीवरी ट्रेडिंग के ज़रिये आप किसी विशेष इंडेक्स या स्टॉक को कुछ समय के लिए होल्ड करके रख सकते है। 

जैसे की इसके नाम से ही हम ये अंदाजा लगा सकते है की सी एन सी शेयर ( Buy) करते समय हमें पूरी राशि जमा करना या आर्डर देते समय पूरा भुगतान करना होता है। 

उदहारण  – मान लीजिये आपके पास 10,000 रूपए है, तो आप उससे अधितम 10,000 तक के शेयर्स ख़रीद सकते हैं। लेकिन अगर आप आगे  किसी X, Y, Z “Buyer”  को शेयर्स बेचना चाहते हैं तो “CNC” के वक़्त आपके डीमैट अकाउंट वो शेयर्स मौजूद होने चाहिए। 

इसके साथ ही यहां पर एक सवाल और सामने आता है की कितने वक़्त तक आप ये शेयर्स को होल्ड करके रख सकते हैं?

तो ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आपको शेयर की क्या वैल्यू मिल रही है और आप उस शेयर से कितने रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं। उस हिसाब से आप शेयर्स को होल्ड कर के रख सकते है और सही वैल्यू मिलने पर आगे किसी बायर को बेच सकते है।

आइये जानते है ज़ेरोधा ऐप में सी एन सी कैसे (Buy) कर सकते है ?

जब आप ज़ेरोधा में अपना डीमैट अकाउंट खोलते हैं तो “KITE  ऐप” के डिफरेंट टूल्स का इस्तेमाल कर आप सी एन सी ट्रेडिंग कर सकते है। 

  • सबसे पहले ज़ेरोधा काइट ऐप  खोलें और उसमें 6 अंको का पासवर्ड डालें। 
  • Watchlist में जाकर , CNC के लिए स्टॉक चुनें। 
  • ORDER देने के लिए ‘BUY’ को चुने। 
  • अब CNC के लिए QUANTITY का ऑप्शन चुनें , साथ ही दूसरे विकल्प भी चुनें। 
  • अब इसको खरीदें के लिए “swipe “ करें।  

ज़ेरोधा ऐप में सीएनसी कैसे बेचें?

जैसे की ऊपर की “Process ” में हमने स्टॉक्स खरीदने  के बारे में जाना था वैसे ही हम आसान “Process” के ज़रिये इसको बेच भी सकते हैं। 

  • सबसे पहले ज़ेरोधा काइट ऐप “Open” करें,  इसके बाद “Portfolio tab” का ऑप्शन चुने। 
  • Holdings पर जाएं और “select and  share” का ऑप्शन चुनें। 
  •  इसके बाद “Exit Lab” का ऑप्शन को चुनें। 
  • मांगी हुई सारी जानकारी को भरें, चुनी हुई राशि को बेचने के लिए  “swipe to sell “ का ऑप्शन चुनें। 

आशा करते है कि ऊपर दी गई जानकारी से आप CNC आर्डर को समझ पाए होंगे। स्टॉक मार्केट से  जुड़े  प्रश्न के लिए अपनी डिटेल्स नीचे फॉर्म में भरें:


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − two =

This content is available for reading only. Copying the content is restricted.