ज़ेरोधा में डीमैट खाता के साथ बहुत से शुल्क जुड़े है और उनमे से एक शुल्क जिसके बारे में बहुत से निवेशक अवगत नहीं होते वह है डीपी शुल्क। लेकिन शुल्क के साथ-साथ ब्रोकर आपको बहुत से तरीके देता है जिससे आप इस फीस को देने से बच सकते है, तो आइये जानते है कि ज़ेरोधा में डीपी शुल्क देने से कैसे बचे?
जैसे की आप को मालूम हैं की डीपी शुल्क सिर्फ डीमैट खाते का शुल्क है तो जिस ट्रेड में आप डीमैट खाते का इस्तेमाल नहीं करते है?
ऐसा एक विकल्प आपको इंट्राडे ट्रेडिंग प्रदान करती है जिसमे आप एक ही ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक को खरीदते या बेचते है और इसलिए डीमैट खाते में किसी भी तरह का डेबिट या क्रेडिट नहीं होता है।
अब क्योंकि डीपी शुल्क सिर्फ शेयर के सेल करने पर लगाए जाते है इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग में किसी भी तरह का डीपी शुल्क नहीं लिया जाता।
पर क्या इसके इलावा भी हम डीपी शुल्क या किसी और शुल्क से छुटकारा पा सकते।
आइये जानते हैं।
अब बात करते है डेरिवेटिव्स में फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेड कि जिसमे आप कॉन्ट्रैक्ट में ट्रेड करते है और एक्सपायरी के दिन ज़्यादातर सेटलमेंट केश में करते है। तो डेरिवेटिव्स ट्रेड में भी एक ट्रेडर डीपी शुल्क देने के बाध्य नहीं होता है।
तो अगर आप ज़ेरोधा में डीपी शुल्क देने से कैसे बचे के विकल्प ढूंढ रहे थे तो वह है:
- ज़ेरोधा में इंट्राडे ट्रेड करना।
- फ्यूचर एंड ऑप्शन में ट्रेड करना।
ये दो सबसे बेहतर उपाय हैं।
What are DP Charges in Zerodha in Hindi?
ज़ेरोधा में डीपी शुल्क से बचने के कई विकल्प है. लेकिन अगर आप डिलीवरी ट्रेडिंग कर रहे है तो ब्रोकर आपसे कितना शुल्क प्राप्त करता है?
वैसे तो ज़ेरोधा में डिलीवरी ट्रेडिंग करने का कोई भी शुल्क नहीं है लेकिन अगर आप होल्ड किये हुए शेयर बेचते है तो वह पर आपको डीपी शुल्क देना होगा जो ब्रोकर काफी कम रखा है।
ज़ेरोधा के साथ ट्रेड करने पर आपको प्रति स्क्रिप ₹13.5 डीपी शुल्क देना होता है।
उम्मीद है आप के मन की सारी शंका दूर हो गयी होगी , किन्तु फिर भी अगर आपको शेयर मार्केट से जुड़े कुछ प्रश्न पूछने हो तो नीचे दिए गए फार्म में अपना विवरण भरे: