जैसे कि हम जानते हैं कि ज़ेरोधा एक डिस्काउंट ब्रोकर की भूमिका निभाता है , और आप के हर ट्रेड पर कम-से-कम ब्रोकरेज फीस लेता है लेकिन ज़ेरोधा में डीपी शुल्क कितना है (what are DP charges in Zerodha in hindi)?
ज़ेरोधा डीपी शुल्क
अब जब भी आप डिलीवरी ट्रेडिंग के अंतर्गत किसी स्टॉक को बेचते है तो वह शेयर आपके डीमैट खाते से दूसरे डीमैट खाते में ट्रांसफर किया जाता है और जिसके लिए डिपाजिटरी आपसे एक तरह का शुल्क प्राप्त करती है जिसे डीपी शुल्क कहा जाता है।
हर ब्रोकर अपने प्लान और सर्विस के अनुसार ये शुल्क अपने निवेशकों से प्राप्त करता है, और जब बात ज़ेरोधा की आये तो एक निवेशक को 13.5+18% जीएसटी प्रति स्क्रिप प्रति दिन है।
यहाँ पर एक बात ध्यान रखने योग्य है कि आप से शुल्क शेयर के मुताबिक नहीं बल्कि स्क्रिप के अनुसार लिया जाता है, इसका मतलब चाहे आप एक स्क्रिप का एक शेयर बेचे या 100 आपको बराबर डीपी शुल्क ही देना होता है।
इसे समझने के लिए कुछ उदाहरण देतें हैं:
- आपने किसी एक कम्पनी के 200 शेयर बेचे , एक बार में 100 और फिर थोड़ी देर बाद फिर से 100 तो आप का शुल्क होगा ₹13.5 मात्र, क्योंकि ये ट्रेड एक दिन में ही हुआ है
- आपने निवेशक ने एक ही कंपनी के 100 शेयर दो अलग-अलग दिन बेचे, 50 सोमवार को , और 50 मंगलवार को, तो उसका शुल्क होगा ₹27, क्योंकि ये ट्रेड दो अलग अलग दिन हुआ है ।
- आप के पास दो अलग-अलग कंपनी के कुल 100 शेयर हैं तो आप ने 50 एक कम्पनी के शेयर बेचे और 50 एक कम्पनी के , तो आप को दो बार डीपी शुल्क, यानी की ₹27 का भुगतान करना होगा।
तो अब भी आप ज़ेरोधा के साथ डिलीवरी ट्रेडिंग कर किसी शेयर को बेचते है तो वहां पर ये डीपी शुल्क लगना अनिवार्य होता है।
क्या BTST ट्रेड पर ज़ेरोधा डीपी शुल्क लगता है?
BTST ट्रेड, यानी की Buy Today Sell Tomorrow में 2 जून, 2021 तक किसी भी प्रकार का डीपी शुल्क नहीं लगता था, लेकिन सेटलमेंट नियम में बदलाव आने के कारण जिसके अंतर्गत BTST ट्रेड में ब्रोकिंग पूल को हटा दिया गया है अब ट्रेडर्स को BTST ट्रेड के लिए भी डीपी शुल्क देना होता है जिसकी गणना ऊपर दिए हुए उदाहरण के अनुसार ही होती है।
डीपी शुल्क के साथ कुछ ज़रूरी बाते जुड़ी है, जिसका उल्लेख नीचे दिया गया है:
- डीपी शुल्क सीधे आप की खाता किताब (ledger) में लिखा जाता है
- शुल्क प्रति ट्रेड के हिसाब से होता है न कि शेयर की गिनती के हिसाब से।
- बोनस और विभाजन आप सीधे आप के डीमैट अकाउंट में ही जमा होंगे।
ज़ेरोधा में डीपी शुल्क देने से कैसे बचे?
अभी तक हमने ज़ेरोधा के डीपी शुल्क की विस्तार में चर्चा की है, अब जानते है कि क्या ज़ेरोधा ऐसा कोई विकल्प देता है जिसके अंतर्गत आप इन शुल्क से राहत पा सकते है?
तो यहाँ पर क्योंकि सारा शुल्क आपके डीमैट खाते से जुड़ा है तो आपको डीपी चार्ज तभी देना होता है जब आपके शेयर डीमैट खाते से डेबिट हो तो इसलिए आपको दो तरह की ट्रेड:
- इंट्राडे ट्रेडिंग
- डेरीवेटिव ट्रेडिंग (फ्यूचर और ऑप्शन)
में डीपी शुल्क नहीं लगता है।
आशा करते है कि आपको इस लेख में अपने प्रश्न what are dp charges in zerodha in hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। इसी तरह से शेयर मार्केट से जुड़े अन्य प्रश्नो के लिए नीचे दिए गए फार्म में अपना विवरण भरे: