ज़ेरोधा काइट से आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में कमाए हुए मुनाफे को ट्रांसफर कर सकते है, लेकिन क्या शनिवार को ज़ेरोधा से फण्ड ट्रांसफर कर सकते है?
अगर हां तो उसकी क्या प्रक्रिया है और कितने समय में आपके बैंक खाते में फण्ड ट्रांसफर हो जाएगा?
तो आइये इन सभी सवालो के जवाब इस लेख में पाते है।
ज़ेरोधा में शनिवार को पैसे कब निकाल सकते है?
ज़ेरोधा में आपको अलग-अलग सेगमेंट (इक्विटी और कमोडिटी) में ट्रेड करने का विकल्प मिलता है और अलग-अलग सेगमेंट में कमाए हुए मुनाफे को निकालने का समय भी अलग होता है, लेकिन अगर आपको शनिवार के दिन फण्ड अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना हो तो ज़ेरोधा अकाउंट से आप फण्ड कब निकाल सकते है?
क्योंकि ज़ेरोधा YES बैंक की 24×7 NEFT की सेवा प्रदान करता है तो आप छुट्टी यानी की शनिवार वाले दिन भी फण्ड ट्रासंफर का अनुरोध कर सकते है, लेकिन इसकी प्रोसेसिंग अगले ट्रेडिंग डे वाले दिन ही होगी।
शनिवार एक नॉन-ट्रेडिंग डे है तो आपके द्वारा फण्ड ट्रांसफर का अनुरोध :
- कंसोल पर रिफ्लेक्ट नहीं होगा
- ज़ेरोधा काईट में आप सारा विवरण देख सकते है
अब मान लीजिये आप ने शनिवार को 11 बजे सुबह अपने इक्विटी फण्ड को निकालने का अनुरोध किया है , वो अनुरोध सोमवार को ही प्रोसेस किया जायेगा।
उसी तरह से अगर आप अपना फण्ड निकालने का अनुरोध सप्ताह में किसी छुट्टी वाले दिन (मान लीजिये मंगलवार) को करते हैं , तो आप के अनुरोध के ऊपर कार्य (प्रोसेस) बुधवार को ही किया जायेगा।
जब ज़ेरोधा आप के अनुरोध पर प्रोसेस करता है तो आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर संदेश (मैसेज) आ जाता है।
तो उम्मीद करते हैं आप के मन के सारे संशय ख़त्म हो गए होंगे किन्तु अगर फिर भी मन के किसी कोने में आप को खाता खोलने के शुल्क से संबधित कोई भी सवाल है तो आप नीचे दिए गए फार्म में अपना विवरण भर सकते है पूछ सकतें हैं।