Blog

ज़ेरोधा अकाउंट के साथ आपको इंट्राडे, डिलीवरी ट्रेडिंग के साथ BTST ट्रेड का भी विकल्प मिलता है लेकिन एक शुरूआती ट्रेडर के लिए ये जानकारी लेना ज़रूरी हो जाता है कि ज़ेरोधा में BTST ट्रेड कैसे करें?

BTST की फुल फॉर्म, Buy Today Sell Tomorrow को अगर देखा जाये तो उससे इसका पूरा मीनिंग पता चल जाता है लेकिन क्या इसे करने के लिए कोई अन्य विकल्प को चुनना होता है?

चलिए इस लेख में उसके बारे में जानते हैं। 

ज़ेरोधा में BTST कैसे खरीदें ?

ज़ेरोधा  में  BTST ऑर्डर करने के लिए सब से पहले आप को ज़ेरोधा  की काइट मोबाइल ऐप से या फिर वेब से लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • मान लेते है की आपने RPower के स्टॉक में ट्रेड करना है तो उसके लिए स्क्रिप को वॉचलिस्ट में ऐड करें
  • बाय बटन पर क्लिक करें
  • आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, वहां पर आप अलग-अलग विकल्प भरें जैसे की CNC को चुने और साथ ही आर्डर टाइप का चयन करें
  •  मात्रा भरें सीएनसी (CNC) का ऑर्डर टाइप चुने। 
  • लिमिट या मार्किट ऑर्डर चुने। 
  • बटन को स्वाइप करें और आप का ऑर्डर पूरा हो गया है।

ये शेयर आप के खाते में ऑर्डर वाली टैब पर दिखा देगा। 

अब क्योंकि आपने BTST ट्रेड करना है तो यहाँ पर ज़रूरी है की आप स्टॉक मार्केट के अगले ट्रेडिंग सेशन में उस शेयर को बेचे


ज़ेरोधा  में BTST शेयर कैसे बेचें ?

BTST ट्रेड का निष्पादित करने के लिए आपको अपने खरीदें हुए शेयर को अगले ट्रेडिंग सेशन वाले दिन बेचना भी होगा जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • जिस स्टॉक को आपने एक दिन पहले ख़रीदा है (RPower) उसे चुने और अपनी वॉचलिस्ट में एड करें
  • जितनी मात्रा में आप इस स्टॉक को बेचना चाहते है वह वैल्यू डालकर, आर्डर टाइप को चुने।
  • आर्डर कन्फर्म करने के लिए सेल बटन को स्वाइप करें।

अब BTST ट्रेड में क्योंकि आज खरीद कर कल शेयर को बेचा जाता है तो इसलिए ये इंट्राडे ट्रेडिंग से काफी अलग होता है:

  • इंट्राडे ट्रेडिंग में ट्रेड करने के लिए आपको MIS आर्डर का विकल्प चुनना होता है, वही दूसरी तरफ आपको BTST ट्रेड के लिए CNC आर्डर का विकल्प चुनना होता है।
  • ख़रीदे हुए शेयर को बेचने के लिए आपको आर्डर बुक से शेयर को चुन कर उसको सेल करना होता है, बल्कि BTST में ट्रेड करने के लिए आपको अपनी वॉचलिस्ट से ख़रीदे हुए स्टॉक को फिर से चुन कर उसे बेचना होता है।

अंतर के साथ दोनों तरह के ट्रेड में कुछ समानता भी है जैसे:

  • दोनों तरह के शेयर की सैटलमेंट T+1 दिन में होती है और इसलिए दोनों तरह के ट्रेड के लिए डीमैट खाता की ज़रुरत नहीं होती है

आशा करते ही कि इस लेख से आप BTST ट्रेड को समझ पाए होंगे। स्टॉक मार्केट से जुड़े अन्य तथ्यों की जानकार प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरे।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + three =

This content is available for reading only. Copying the content is restricted.