क्या आपका HDFC Securities के साथ डीमैट अकाउंट है और अब आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड करना चाहते है लेकिन सोच रहे है की HDFC Securities में शेयर कैसे ख़रीदे? आज इस लेख में हम कुछ आसान स्टेप में जानेंगे की किस तरह से आप HDFC Securities के ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये ट्रेड कर सकते है।
HDFC Securities दो प्लेटफॉर्म के साथ साथ ट्रेड करने की सुविधा हमें देता है, मोबाइल एप्लीकेशन और वेब पोर्टल, हम एक-एक कर दोनों प्लेटफार्म में आर्डर प्लेस करने की जानकारी प्राप्त करेंगे।
पहले हम HDFC Securities की मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से शेयर खरीदने के बारें जानते हैं।
- HDFC मोबाइल एप्लीकेशन में अपनी यूजर ID, पासवर्ड और जन्म तिथि डाल कर लॉगिन करें।
- लॉगिन करते ही डैशबोर्ड पर जिस सेगमेंट (इक्विटी, फ्यूचर, ऑप्शन) में आप ट्रेड करना चाहते है उस पर क्लिक करे और अब सर्च बटन पर टेप करें।
- जिस भी कंपनी के स्टॉक में आप ट्रेड या निवेश करना चाहते है उसका नाम लिखे।
- स्टॉक का विश्लेषण कर BUY बटन पर क्लिक करें।
- Buy विंडो पर विवरण भरें, जैसे की:
- एक्सचेंज (NSE, BSE)
- आर्डर टाइप (Limit or Market)
- प्रोडक्ट (इंट्राडे, डिलीवरी)
- शेयर की मात्रा,
- मूल्य (अगर आपने लिमिट आर्डर का चयन किया है)
- अगर आप अपने नुकसान को सीमित रखकर चलना चाहते है तो एडवांस आर्डर टाइप में स्टॉप लॉस आर्डर का चयन करें और जिस प्राइस पर स्टॉप लॉस रखना चाहते है उसका विवरण भरें।
- अब ऑर्डर प्लेस पर क्लिक करें।
और इस तरह से आप अपना शेयर खरीद सकते हैं।
अब अगर आप HDFC Securities के वेब पोर्टल की मदद से आप शेयर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आप को बताये गए निर्देशों के अनुसार पालन करना करें।
- HDFC Secuities के N-trade वेब टर्मिनल पर जाएँ और अपनी यूजर ID, जन्मतिथि, और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
- डैश बोर्ड पर जाएँ अपनी पसंद की स्क्रिप चुने जिसे आप खरीदना चाहते हैं और buy पर क्लिक करें।
- उसके बाद एक और स्क्रीन ओपन होगी जहाँ पर ऊपर बताये गए दिशा निर्देश के अनुसार आप एक्सचेंज, आर्डर टाइप, मात्रा और मूल्य निर्धारित करें।
- अपना ऑर्डर कन्फर्म करें।
बस इन आसान से निर्देशों से आप HDFC सिक्योरिटीज से अपने शेयर खरीद सकते हो।
उम्मीद है आप के लिए जानकारी महत्वपूर्ण है।अगर स्टॉक मार्किट को लेकर आप के मन में कोई भी सवाल है तो नीचे दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरे।