Blog

ज़ेरोधा में आप Kite एप से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है, लेकिन किस तरह से ट्रेडिंग एप का सही इस्तेमाल कर आप ट्रेड कर (how to do intraday trading in Zerodha in hindi) मुनाफा कमा सकते है? 

आइए हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताते हैं जिनसे आपको इंट्राडे ट्रेडिंग करने में आसानी होगी। 

इसके लिए सबसे पहले आपके पास ज़ेरोधा ट्रेडिंग अकाउंट होना अनिवार्य है।

इंट्राडे ट्रेडिंग करने से पहले आपको शेयर्स यां स्टॉक्स के बारे में रिसर्च और तकनीकी विश्लेषण करना जरुरी है।  जिससे आपको स्टॉक्स के प्राइस ट्रेंड के साथ कुछ टेक्निकल इंडीकेटर्स और प्राइस एक्शन रणनीति को देखना और समझना भी जरुरी है। 

ज़ेरोधा टेक्निकल एनालिसिस 

ज़ेरोधा पर आप इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए काइट (kite) ऐप या ज़ेरोधा की किसी भी ट्रेडिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

  • सबसे पहले आपको स्क्रीन में सबसे नीचे वाले भाग में  टेक्निकल सेक्शन (Technical Section) में स्टॉक डिटेल्स दिखाई देंगी। 
  • बता दें कि ज़ेरोधा की स्ट्रीक के साथ पार्टनरशिप होने की वजह से ये आपको शोर्ट टर्म ट्रेडिंग के लिए बहुत तरह की जानकारी मिलती है जैसे, बेयरिश (Bearish) और बुलिश (Bullish) का (Inclination) डाटा, विभिन्न संकेतकों (Indicators) की जानकारी जैसे – RSI, EMA, MACD, CCI आदि। 
  • अलग-अलग समय के प्राइस वैल्यू के साथ अलग अलग मूविंग एवरेज वैल्यू की जानकारी भी  आप प्राप्त कर सकते है।
  • बाय (Long) और  सेल (शार्ट) योजनाएं  इस बात पर भी निर्भर हैं कि अलग-अलग प्राइस इंडीकेटर्स, प्राइस ट्रेंड्स उस वक्त इस बारे में क्या कहते है

आप स्टॉक मार्केट में अपडेट लेने के लिए अपडेट स्टॉक चार्ट पर जा सकते हैं:

  • टेक्निकल इंडिकेटरस (Technical Indicators) 
  • चार्ट टाइप्स (Chart Types)
  • व्यूज (Views)
  • टाइम हॉरिजोन (Time Horizons)

ज़ेरोधा में इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए शेयर्स कैसे खरीदें?

  • एक बार जब आप पूरी तरह से स्टॉक की प्राइस वैल्यू का विश्लेषण कर लेतें है तो इसके बाद आप (Buy) के ऑप्शन को चुन सकते है। इसके लिए (चार्ट के ऊपरी हिस्से पर ‘B’ के विकल्प को चुनें)
  • अपनी पसंद के अनुसार अलग वैल्यूज को अंकित करें लेकिन यह ध्यान रहे की आपने इंट्राडे ट्रेडिंग का विकल्प ही चुना हो, जैसे MIS या Margin Square Off. 
  • जिसके बाद कुछ इस तरह की स्क्रीन आपको देखने को मिलेगी। 

इसके अलावा कुछ जरुरी चीजें  जिनका आपको ध्यान रखने की ज़रूरत हैं जैसे:

  • इंडेक्स (Index)
    • एनएसइ (NSE)
    • बीएसइ  (BSE)
  • आर्डर टाइप (Order Type) 
    • रेगुलर 
    • कवर 
    • एमओ (AMO)
  • क्वांटिटी (Quantity)
  • प्राइस (Price)
  • प्रोडक्ट (Product)
    • इंट्राडे या मार्जिन (Margin Intraday Square off )
  • लॉन्ग टर्म और सीएनसी (Cash And Carry)
  • टाइप (Type)
    • लिमिट 
    • एसएल और स्टॉप लॉस 
    • एसएलएम (Stop Loss Market)  
  • जीटीटी (Good Till Trigger)
    • सेट स्टॉपलॉस 
    • सेट टारगेट
  • आर्डर वैलिडिटी (Order Validity) 
    • डे (Day)
    • आईओसी (Immediate or Cancel)
  • “Disclose” क्वांटिटी  

एक बार आपने ऊपर दिए गए निर्देशों के अनुसार वैल्यू भर दी इसके बाद आप “Swipe To Buy” के विकल्प को  चुनें। 

ध्यान रहे इस ऑप्शन का चुनाव करने के बाद आपने “Intraday Trading” का विकल्प ही चुना हो। इन्हीं निर्देशों के चुनाव से आप अपने ज़ेरोधा ट्रेडिंग अकाउंट से इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए शेयर्स खरीद सकते है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 7 =

This content is available for reading only. Copying the content is restricted.