अगर आप स्टॉक मार्केट में नए है और अभी आपने ज़ेरोधा के साथ अपना डीमैट खाता खोला है तो आपको यह पता होना चाहिए की ज़ेरोधा में डीमैट अकाउंट नंबर कहाँ देखे?
हर एक स्टॉक-ब्रोकर अपने ग्राहकों को एक 16 अंको वाला एक नंबर देता है जिसमें शुरू के 8 अंक DP ID होती है जो हर एक ग्राहक को अपने स्टॉक-ब्रोकर के द्वारा दी जाती है और यह एक ब्रोकर से जुड़े हर ग्राहक के लिए समान होती है। अंतिम 8 नंबर को Customer ID कहते है जो हर ग्राहक के लिए अलग-अलग होती है
उदाहरण के लिए,
अगर आपके डीमैट खाते का नंबर 1111111122222222 है तो शुरू के 8 नंबर आपकी DP ID है और पीछे के 8 नंबर आपकी कस्टमर आईडी है।
आइये जाने की आप अपना डीमैट अकाउंट नंबर कहाँ देखे? इसके लिएक ज़ेरोधा आपको दो विकल्प प्रदान करता है: Zerodha Console और Zerodha Kite App।
अगर आप ज़ेरोधा कंसोल की मदद से डीमैट खाता संख्या को जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- ज़ेरोधा कंसोल पर जाएं।
- अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड भरें।
- अब अपना पिन डालें और ‘continue’ पर क्लिक करें।
- ऊपर की ओर दाई तरफ ‘Account’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब नीचे की ओर जाए और बाईं तरफ ‘Demat’ पर क्लिक करें।
- डीमैट अकाउंट वाले भाग में आप अपनी डीमैट खाता संख्या को देख सकते है।
यदि आप चाहे तो ज़ेरोधा Kite App की मदद से भी अपनी डीमैट खाता संख्या का पता लगा सकते है। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने मोबाइल में kite एप्प को डाउनलोड करे।
- अपना यूजर ID और पासवर्ड डालें।
- यूजर ID और पासवर्ड के बाद अपना PIN भरें और लॉगिन करें। आप चाहे तो अधिक सुविधा के लिए बायोमेट्रिक लॉगिन का भी प्रयोग कर सकते है।
- सबसे नीचे बाईं तरफ अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको अपने डीमैट खाते की संख्या के साथ-साथ अन्य विवरण भी देख सकते है।
IPO में अप्लाई करने के लिए और CDSL TPIN प्रमाण के लिए आपको डीमैट खाते नंबर की जरूरत होती है।
इन स्टेप्स की मदद से आप अपने डीमैट खाते की संख्या का आसानी से पता लगा सकते है। अगर आपके पास स्टॉक मार्केट से जुड़ा कोई अन्य प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।