अगर आप अपने ब्रोकर को को पावर ऑफ़ अटोर्नी (POA) जमा की हैं तो ज़ाहिर है कि आप इसके साथ आने वाले जोखिमों से भी भली-भांति जागरूक होंगे। आपके ऊपर बोझ के साथ-साथ इस बात का तनाव भी होगा कि किसी भी वक़्त ब्रोकर आपकी किसी भी संपत्ति या सारी जमा संपत्ति को बेच सकता है।
आपको बता दें कि ज़ेरोधा भी अपने उपयोगकर्तााओं (Users) से टी पिन (TPIN) एक जरुरी वजह से मांग रहा है।
1 जून 2020 से सीडीएसएल (CDSL) ज़ेरोधा के नए नियम के मुताबिक अब आप किसी भी वक़्त अपनी जमा संपत्ति को बेच सकते हैं जिसके लिए अब आपको ज़ेरोधा को अपनी पावर ऑफ़ अटोर्नी जमा करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
यही कारण है जिसके लिए ज़ेरोधा अपने उपभोक्ताओं से (TPIN) मांग रहा हैं।
एक बार जब आप अपना (TPIN ) डालते हैं तो आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी पर ओटीपी (OTP) भेजा जाता है।
जैसे ही सही ओटीपी (OTP) और TPIN आप अपने ट्रेडिंग ऐप में डालते हैं वैसे ही आर्डर स्थापित हो जाता है।
ज़ेरोधा TPIN क्या है?
- ये एक 6 अंको का पासवर्ड है जो आपको एक वैध उपयोगकर्ता (Users) होने और अपनी संपत्ति को बेचने का अधिकार देता है।
- इसे आप स्थापित (पावर ऑफ़ अटोर्नी ) के प्लान बी की तरह भी देख सकते हैं।
- इसको आसान बनाने के लिए ज़ेरोधा TPIN सामान्य रूप से ये आपके सीडीएसएल सिस्टम का यूज़र नेम है। ये यूजरनेम आपको एक वैलिड डीमैट अकाउंट धारक के रूप में पहचान देने में मदद करता है।
- यह ओटीपी(OTP) एक कॉम्बिनेशन के साथ जाता है , इस तरह से ये (CDSL) सिस्टम में आपको एक प्राइम डीमैट उपयोगकर्तााओं के रूप में परखता है।
- अगर अब आपके ब्रोकर के पास आपके लॉगिन का विस्तृत विवरण भी है तब भी वो आपकी संपत्ति को नहीं बेच सकता क्योंकि उसकी आपके ओटीपी (OTP) तक पहुँच नहीं होगी।
ज़ेरोधा टिपिआईएन (TPIN) कैसे प्राप्त करें ?
अगर आपने अभी तक अपना टिपिआईएन(TPIN) जनरेट नहीं किया है तो कुछ आसान स्टेप्स से आप इसको प्राप्त कर सकते है।
- जैसे ही आप “ Sell order” का ऑप्शन चुनते है , तो उसके लिए आपको ओटीपी (OTP) जनरेट करना होगा । जब आप ओटीपी (OTP) के लिंक को चुनते हैं तो सिस्टम आपको डिस्प्ले स्क्रीन पर ले जाता है।
- यहाँ पर बीओ (Beneficiary owner) आईडी और पैन कार्ड नंबर भरे और उसके बाद “Next” बटन पर क्लिक करें।
- आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रेजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा। इस जानकारी को भरने के बाद “Next “ बटन को चुनें।
- इसके बाद अब आपको अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर TPIN प्राप्त होगा। (लेकिन ध्यान रहे के ईमेल का स्पैम बॉक्स जरूर चेक करें)
- इसके बाद आप वापस अपने सीडीएसएल (CDSL) स्क्रीन पर जाकर आसानी से अपना TPIN भर सकते हैं
एक बार जैसे ही आप ऊपर दी गयी प्रक्रिया को पूरा कर लेते है , तो आपका आर्डर सिस्टम में प्रोसेस के लिए डाल दिया जाएगा और अगर सब कुछ ठीक रहा तो आर्डर पूरा भी हो जाएगा।
इसके अलावा आप कसी भी वक्त सीडीएसएल वेबसाइट पर जाकर अपना टिपिआईएन (TPIN) बदल सकते हैं।
अगर आपको किसी भी तरह की कोई जानकारी लेनी हो तो आप निचे दिए गए फॉर्म में अपनी जानकारी भर सकते हैं। हमारे कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे।