अगर आप अपना ज़ेरोधा अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर रहे है तब भी आपको उससे जुड़ी एएमसी शुल्क देना होता है, लेकिन ज़ेरोधा डीमैट खाता कैसे बंद करें?
आज इस लेख में हम दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
ज़ेरोधा डीमैट खाते को ऑनलाइन कैसे बंद करें ?
अगर आप ज़ेरोधा का डीमैट खाता इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप इसकी KITE एप्लीकेशन जरूर इस्तेमाल कर रहें होंगे।
तो सब से पहले अपनी KITE एप्लीकेशन पर अपने खाते में लॉगिन करें। इसके बाद अपनी कंसोल स्क्रीन पर आएं और नीचे बताये गए निर्देशों का पालन करें।
- यूजर आई डी पर क्लिक करें और प्रोफाइल सेक्शन पर आएं।
- सेगमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ये आप को ज़ेरोधा वेब के कंसोल स्क्रीन पर ले जायेगा
- नीचे स्क्रॉल करते हुए अकाउंट क्लोज़र ऑप्शन पर आएं और क्लोज अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपने ज़ेरोधा डीमैट खाते को क्यों बंद करना चाहते हो, इसका कारण लिखें।
- इ-साइन पर आएं और सभी नियमों और शर्तों को स्वीकार करें।
- ओटीपी प्राप्त करने के लिए आप को आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत है, तो अपने मोबाइल से नंबर से अपना आधार डाले और ओटीपी प्राप्त करें।
- ऊपर बताये गए निर्देशों को पूरा करने के बाद आप के मेल आई डी पर ज़ेरोधा की तरफ से एक इ मेल आएगा और 72 घंटे के अंदर आप का ज़ेरोधा डीमैट खाता बंद हो जायेगा।
ज़ेरोधा डीमैट अकॉउंट क्लोज़र फार्म
ऑनलाइन के अलावा आप अपने ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट को ऑफलाइन भी बंद करवा सकती हैं , उसके लिए आप को नीचे दिया गया फार्म डाउनलोड करना है। या फिर आप ज़ेरोधा की किसी नजदीकी शाखा में जाकर भी अपना खाता बंद करवा सकते हैं।
ऊपर दिए गए फार्म पर आप अपने खाते का प्रकार लिखें (डीमैट खाता, ट्रेडिंग खाता या कोमोडिटी खाता) जो भी आप बंद करवाना चाहते हो।
उसके बाद आप ये चुने की आप इसे सिर्फ दी डीएक्टिवेट करना चाह रहे या पूरी तरह से बंद करना चाह रहे। आगे आप अपनी सारी जानकारी डालें (DP ID, BO ID, और जैसे आप का नाम और खाता बंद करने का जरुरी कारण)
फार्म के नीचे अपने हस्ताक्षर कीजिये और जो भी जरुरी कागज़ चाहिए वो जमा करवाएं या फिर फॉर्म के साथ वो कागज़ (डॉक्यूमेंट) स्पीड पोस्ट से मुख्य दफ्तर भेज दीजिये।
यहाँ पर ये बात ध्यान रखने लायक है कि जब आप अपना खाता बंद करवाना चाहें तो इस बात का ध्यान रखें कि आप के खाते में बेलेंस नेगेटिव न हो , या किसी और प्रकार का ऋण न हो।
इसके बाद अपने डीमैट में किसी भी तरह के जो भी शेयर पड़ें हैं उन्हें या तो अपने किसी दूसरे डीमैट में ट्रांसफर कर लें या फिर उन सारे शेयर्स को बेच दें।
तो ये थी संक्षिप्त जानकारी किस तरह से हम ज़ेरोधा का डीमैट खाता बंद कर सकतें हैं।
शेयर मार्केट से जुड़े प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरें।