Blog

अगर आप सोच रहे है कि Zerodha me share kaise kharide तो उसके लिए सबसे पहले आपको निवेश करने की समय सीमा निर्धारित करनी होगी। यहाँ पर अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए कंपनी की कुछ आवश्यक बातों को जानना बेहद जरुरी है।

कंपनी का मौलिक विश्लेषण करने के लिए आप ज़ेरोधा काईट एप का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन आपको इसका बारीकी से विश्लेषण करना है तो इतनी जानकारी ऐप में मौजूद नहीं है। 

 ज़ेरोधा ऐप फंडामेंटल एनालिसिस 

अगर आप ज़ेरोधा काइट ऐप में लम्बे समय के लिए शेयर्स खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको अपने पसंद के स्टॉक का विस्तृत विश्लेषण करना बहुत ज़रूरी है, ताकि आप निवेश करते समय सही शेयर चुनें जिससे आपको आगे चल कर मुनाफा हो।

फंडामेंटल एनालिसिस करने के लिए निम्नलिखित पेहलूओं की जानकारी प्राप्त करें जैसे:

  • कंपनी ओवरव्यू (Company Overview)
  • रिटर्न परसेंटेज (Return Percentage)
  • मार्केट कैप (Market Capitalization)
  • पीइ  \पिबी\ डिविडेंड यील्ड (PE/PB/Dividend Yield) 
  • फ्यू अदर मैट्रिक्स (Few Other Metrics) 

आप स्टॉक की जानकारी ऐप के अलावा भी कई और जगहों से ले सकते हैं जैसे की रेगुलर न्यूज़, प्रेस रिलीज़। इसके अलावा विश्लेषण करते समय निवेशक ये भी पूछ सकते हैं के ज़ेरोधा में डिविडेंड कैसे चेक करें? खैर, उसके बारे में किसी और दिन विस्तार से बात करेंगे । 

बता दें कि कम्पनी अपनी प्रेस रिलीज़ अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर शेयर करती रहती हैं जिससे आप कंपनी के बारे में कंपनी की ग्रोथ और बिजनेस के बारे में जान सकते है।  एक बार अगर आपने सही तरीके से शेयर के चुनाव के तरीके को सीख लिए, फिर आगे चल कर आपको मुश्किल कम आएगी। फिर आप ये सोचेंगे के ज़ेरोधा में इंट्राडे मुनाफा कब आता है? ऐसा सोचना सही भी है जब आप एक ट्रेडर हों। 

इसके बाद आप “Buy Screen” के विकल्प पर जाकर दी गई जरुरी जानकारी भर सकते हैं  –

  • इंडेक्स (Index)
    • एनएसई (NSE)
    • बीएसई (BSE)
  • आर्डर टाइप (Order Type)
    • रेगुलर (Regular)
    • कवर (Cover)
    • एमओ (AMO)
    •  क्वांटिटी (Quantity)
    •  प्राइस (Price)
    •  प्रोडक्ट (Product)
    • इंट्राडे और एम आई एस (Margin Intraday Square Off)
    • लॉन्ग टर्म और सीएनसी (Cash and carry)
  • टाइप (Type)
    • मार्केट (Market)
    • लिमिट (Limit)
    • एसएल – स्टॉप लॉस  (SL or Stop Loss)
    • एसएल – एम (Stop loss Market )
  • जीटीटी  (Good Till Trigger)
    • सेट स्टॉपलॉस (Set Stop Loss)
    • सेट टारगेट (Set Target)
  • आर्डर वैलिडिटी (Order Validity)
    • डे (Day)
    • आइओडीसी  (Intermediate or Cancel)
    • डिस्क्लोज़्ड क्वांटिटी (Disclosed Quantity)

एक बार जब आप ये ऊपर दी गई सारी जानकारी भर देतें हैं तो “swipe to buy” के साथ ही प्रोडक्ट टाइप में “Long Term” या “CNC” का चुनाव करें। इससे आपको ज़ेरोधा काइट ऐप में लम्बे समय के लिए निवेश करने के लिए शेयर्स खरीदने में आसानी होगी। 

आशा है, आपको ज़ेरोधा में लम्बे समय के लिए शेयर्स कैसे शेयर्स खरीद सकते हैं (Zerodha Me Share Kaise Kharide) समझ आ गया होगा। इसके अलावा अगर आप डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपका अकाउंट उस हिसाब से बना होना चाहिए । उदहारण के तौर पे आपको ये पता होना चाहिए के ज़ेरोधा में F&O सेगमेंट को कैसे एक्टिवेट करे। 

अगर आपको स्टॉक मार्केट या सेबी से जुडी कोई भी जानकारी लेनी हो तो आप दिए गए फॉर्म को भर सकते हैं।  हमारी टीम जल्द ही आपसे संपर्क करेगी।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

This content is available for reading only. Copying the content is restricted.