क्या आप भी ज़ेरोधा में, ट्रेड करते समय TOTP (Time-Based One-Time Password) वाले संदेशों से परेशान हैं ? अगर हाँ, तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको बताएंगे की ज़ेरोधा में TOTP क्या होता है और कैसे यह आपको डीमैट अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है।
जैसे कि बताया गया है कि TOTP का पूरा नाम Time-Based One-Time Password है और ये आपके मोबाइल फ़ोन से किसी भी अप्लीकेशन जैसे कि Google Authenticator and Microsoft Authenticator कि सहायता से बनाया जा सकता है या यह कहें की लागू किया जा सकता है।
यह SMS और Email द्वारा भेजे गए OTP से बहुत अलग है। ये समय आधारित ओटीपी है जो हर 30 सेकंड के लिए ही उत्पन्न होता है और उसके बाद फिर 30 सेकंड के बाद ही उत्पन्न होता है। ज़ेरोधा द्वारा यह अब जरुरी कर दिया गया है ताकि आप के ज़ेरोधा खाते को किसी भी बाहरी रिस्क या धोखाधड़ी से बचाया जा सके।
ज़ेरोधा में TOTP कैसे सेट करे?
नई तकनीकों और ट्रेडिंग एप्प्स की सहायता से ट्रेडिंग करना अब बहुत सरल हो गया है। लेकिन वही दूसरी ओर धोखेबाज़ों और जालसाजों के लिए लोगों को ठगने के रास्ते खोल दिए हैं, इसीलिए अपने अकाउंट को सुरक्षित और अनुचित लोगों से बचाने के लिए TOTP (Time-Based One-Time Password) का उपयोग करना जरूरी हो जाता हैं।
ज़ेरोधा में TOTP क्या होता है, इस जानकारी को प्राप्त करने के बाद आइये जानते है की TOTP को सेट कैसे किया जाए:
- सबसे पहले अपनी जरोधा काइट (KITE) एप्लीकेशन की मदद से अपने जरोधा खाते में लॉगिन करें।
- अपनी प्रोफाइल पर जाएँ और पासवर्ड सिक्योरिटी के दाएं तरफ मैनेज ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नीचे को स्क्रॉल करते हुए Enable 2FactorTOTP सेटअप पर क्लिक करें।
- आप अपने दी गयी ईमेल पर एक OTP प्राप्त करेंगे और उसे OTP को एंटर करें।
- Google Authenticator ऐप को इंस्टाल करें।
- उसमें स्कैन करने वाली ऑप्शन को खोल कर स्कैन करें और दिया गया कोड भरें।
- जब आप कोड भर देते हो तो आप को TOTP शुरू हो चूका है का सन्देश (नोटिफ़िकेशन) प्राप्त होता है
- तो इस तरह से हम अपने जरोधा खाते में TOTP की सुविधा को शुरू कर सकतें हैं। और इसके बाद आप को जब भी अपना जरोधा खाते को खोलने से पहले आप को ये TOTP पिन डालना पड़ेगा।
स्टॉक मार्केट से जुड़े प्रश्नो के जवाब पाने के लिए अभी अपना विवरण नीचे दिए गए फार्म में भरे: