ज़ेरोधा इंट्राडे ट्रेडिंग में आप एक ही दिन में शेयर को खरीद और बेच सकते है लेकिन जब बात मुनाफे की आती है, तो क्या वह भी आपके अकाउंट में उसी दिन ट्रांसफर कर दिया जाता है, अगर नहीं तो ज़ेरोधा में इंट्राडे मुनाफा कब आता है?
इन सब प्रश्नो के उत्तर और इंट्राडे मुनाफे से जुड़े सेबी के नियम इस लेख में विस्तार में दिए गए है।
मार्च 2021 के नियम के अनुसार, इंट्राडे ट्रेडिंग में कमाया हुआ मुनाफा आपके अकाउंट में T+1 डे में आता है, इसका मतलब अगर आप आज इंट्राडे ट्रेड कर मुनाफा कमाते है तो वह आपके अकाउंट में अगले दिन के ट्रेडिंग सेशन ख़त्म होने के बाद ऐड किया जाएगा।
इसे हम एक टेबल के जरिये अच्छे से समझ सकते जो कि नीचे दिया गया है।
इंट्राडे मुनाफा सेटेलमेंट टाइम टेबल | |
ट्रेडिंग दिन | मुनाफा सेटेलमेंट दिन |
सोमवार | मंगलवार |
मंगलवार | बुधवार |
बुधवार | गुरूवार |
गुरूवार | शुक्रवार |
शुक्रवार | सोमवार |
छुट्टी से पहले किया हुआ ट्रेड | मार्किट के अगले सेशन के ख़त्म होने के समय |
हम इन्हे उदाहरण के तौर पे समझ सकते।
मान लीजिये आपने सोमवार के दिन किसी X कम्पनी के 2000 शेयर 100 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से खरीद और दिन ख़त्म होने से पहले 110 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेच दिए।
तो यहाँ पर आपने 15 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा और नेट प्रॉफिट 30000 तक का कमाया। अब ये मुनाफा आपके अकाउंट में अगले दिने यानी की मंगलवार को 3:30 बजे के बाद जमा किया जाएगा और अगर अगले दिन मार्केट बंद हुई तो यही मुनाफा बुधवार को मार्केट बंद होने के बाद ट्रेडिंग खाते में जोड़ा जाएगा।
1. अगर ट्रेडिंग हफ्ते के आखिरी दिन होती है जैसे शुक्रवार को।
तो मुनाफा सोमवार को ट्रेडिंग खत्म होने के समय में आएगा।
2. अगर ट्रेडिंग कामकाजी दिन में होती है पर अगले दिन कोई अवकाश है।
तो मुनाफा जब नए दिन से ट्रेडिंग शुरू होगी उसके ख़त्म होने पर आएगा जैसे मान लीजिये मंगलवार को ट्रेड हुआ और बुधवार की छुट्टी है, तो मुनाफा गुरुवार को शाम को आएगा।
ज़ेरोधा में इंट्राडे मुनाफा कैसे चेक करते है ?
अब ज़ेरोधा में इंट्राडे मुनाफा कब आता ये जानने के बाद काइट पर इसे कैसे चेक करना है , इसे जानते हैं।
- सब से पहले काइट पर लॉगिन करें और कंसोल ओ.आर. (Console OR) पर जाएँ।
- ज़ेरोधा कंसोल पर लॉगिन करें।
- अब पी.एल.(PL) स्टेटमेंट पर आएं।
- लिस्ट से अपना सेगेमेंट चुनें।
- स्क्रिप एंटर करें और उस समय सीमा को चुने जिस समय के लिए आप मुनाफा देखना चाहते हैं।
- सब्मिट पर क्लिक करें।
- आप की पी.एल.(PL) रिपोर्ट आप के सामने आप की स्क्रीन पर होगी।
तो इस तरह से हम ज़ेरोधा में इंट्राडे के लिए अपना मुनाफा देख सकते हैं। शेयर मार्केट से जुड़े अन्य जानकारी या प्रश्न पूछने के लिए अपना विवरण नीचे दिए गए फार्म में भरे: