Blog

क्या आप ज़ेरोधा डीमैट अकॉउंट धारक हैं, और आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन जानना चाहते है कि ज़ेरोधा में आईपीओ के लिए कैसे आवेदन करें? 

तो आइये जानते है कि ज़ेरोधा एप का इस्तेमाल कर आप कैसे आईपीओ में आवेदन कर सकते है।

ज़ेरोधा काइट में आईपीओ का आवेदन कैसे करें?

आप  ज़ेरोधा Kite से भी आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं। किन्तु आप को आईपीओ के आवेदन के लिए कंसोल पर लॉगिन करना होगा

  1. अपने अकाउंट पर जाएँ और दाएं निचले हिस्से में जाकर अपनी आईडी पर क्लिक करें।ज़ेरोधा में आईपीओ (IPO) के लिए कैसे आवेदन करें
  2.  कंसोल को चुने और फिर आईपीओ पर जाएँ।ज़ेरोधा में आईपीओ (IPO) के लिए कैसे आवेदन करें
  3. आप ज़ेरोधा की कंसोल स्क्रीन पर पहुँच जायेंगे।
  4. आईपीओ चुने जिस में आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं।
    ज़ेरोधा में आईपीओ (IPO) के लिए कैसे आवेदन करें
     
  5. अपनी UPI आई डी डालें।
    ज़ेरोधा में आईपीओ (IPO) के लिए कैसे आवेदन करें
     
  6. अब आप अपने हिसाब से बोली लगाएं और मात्रा भरें। 
  7. अपना ऑर्डर कन्फर्म करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें। 
  8. जैसे ही आप आईपीओ अनुरोध को सबमिट करते हो तो आप को एक्सचेंज की तरफ से एक नोटिफ़िकेशन मिलता है और इस तरह से आप की लेनदेन की प्रक्रिया समाप्त हो जाती है। 

ज़ेरोधा में आईपीओ (IPO) के लिए कैसे आवेदन करें

आप अपनी बोली (Bid) की सारी जानकारी, आईपीओ की हिस्ट्री में जा कर देख सकते हो। जैसा की तस्वीर में दिखाया गया है। 

ज़ेरोधा में आईपीओ (IPO) के लिए कैसे आवेदन करें

अब जो लोग ज़ेरोधा के सहयता से आईपीओ में निवेश करना चाहते , उन के लिए कुछ जरुरी बातें। 

  • ज़ेरोधा अकाउंट से आप सिर्फ कंसोल से ही आईपीओ खरीद सकते है।
  • ये सारी  प्रक्रिया UPI आई डी की मदद से पूरी होती है , तो ध्यान रखना चाहिए कि प्राइमरी अकॉउंट UPI आई डी से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  • और अगर कहीं  आईपीओ के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति आईपीओ के लिए लिंक किए गए बैंक खाते के व्यक्ति से अलग है यानि दो अलग व्यकित हैं तो आईपीओ आवेदन खारिज हो जाता है।
  •  अगर आप  ज़ेरोधा में आईपीओ का स्टेटस देखना चाहते तो उसके लिए आपको पैन नंबर भरें। 

तो  ज़ेरोधा में आईपीओ खरीदने से संबधित आप के सारे प्रश्नों का उत्तर हमने दे दिया है , अगर फिर भी कोई और सवाल आप के मन में हो तो निसंकोच पूछ सकते हैं। 


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

This content is available for reading only. Copying the content is restricted.