कई कम्पनीज अपने निवेशकों को अपने मुनाफे का कुछ भाग डिविडेंड के रूप में प्रदान करती है तो अगर आपका अकाउंट ज़ेरोधा के साथ है और आपने डिविडेंड कंपनी में निवेश किया हुआ है तो आइये जानते है कि ज़ेरोधा में डिविडेंड कैसे चेक करें?
डिविडेंड को कैसे चेक कर सकते ?
आप डिविडेंड को अपनी ज़ेरोधा की KITE एप्लिकेशन की मदद से या सीधा ज़ेरोधा के कंसोल से चेक कर सकते हैं। उसके लिए आप को बस नीचे दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें:
- अपनी डिटेल्स के साथ अपने अकॉउंट में लॉगिन कीजिये।
- कंसोल पर क्लिक करें और फिर पोर्टफोलिओ पर जाएँ।
- सामने दिखती हुई ऑप्शन में से शेयर पर क्लिक करें.
- अब डिविडेंड शेयरों को चुने। यह किसी दिए गए स्क्रिप या शेयर पर प्राप्त लाभांश को दर्शाता है।
तो बस इन साधारण से निर्देशों से आप डिविडेंड (लाभांश) की जानकारी को बड़ी आसानी से जान सकते, किन्तु इससे पहले आप को कुछ महत्वपूर्ण बातों की तरफ भी ध्यान रखना पड़ेगा।
- डिविडेंड आप के अकॉउंट 30 से 45 दिन में दिखाई देता है, जिस दिन से ये अनाउंस होता है।
- आप अपने बैंक अकॉउंट में सीधे तौर पर ये डिविडेंड (लाभांश) प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते आप का खाता आप के प्राइमरी अकॉउंट ज़ेरोधा डीमैट अकॉउंट से जुड़ा (लिंक ) होना चाहिए।
- अगर आप का अकॉउंट नहीं जुड़ा है तो आप को डिविडेंड बैंक चेक़ के जरिए प्राप्त होगा।
- अगर आप ने किसी ऐसी कम्पनी में इन्वेस्ट किया है, जो डिविडेंड दे रही तो ये आप के ट्रेडिंग अकॉउंट में दिखाई देगा।
- डिविडेंड भी एक शेयर की तरह ही होतें हैं, तो आप को समय-समय पर अपने ज़ेरोधा डीमैट अकॉउंट को चेक करते रहना चाहिए।
डिविडेंड या अन्य निवेशों के बारे में अधिक प्रश्नों के लिए, नीचे दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरें।