ज़ेरोधा में डेरीवेटिव सेगमेंट में ट्रेड करने के लिए आपको F&O सेगमेंट को एक्टिवेट करना होता है, तो अगर आप भी फ्यूचर या ऑप्शन में ट्रेड करना चाहते है तो आइये जानते है की ज़ेरोढा में F&O सेगमेंट को कैसे एक्टिवेट करें।
- सबसे पहले आप ज़ेरोधा के शुरूआती विंडो पर लॉगिन करे।
- स्क्रीन में दिखाये गए लिंक पर जाएँ और क्लिक करे।
- यहाँ पर आप अपनी सुविधा या अपनी जरूरत के मुताबिक अपना एफ एंडओ (फ्यूचर एंड ऑप्शन) NSE/BSE चुन सकतें हैं।
- अब इससे आगे आप अपनी आय सीमा निर्धारित कर सकते हैं। यहाँ पर एक बात ध्यान देने योग्य है की अगर आप 10,000 रूपये तक की स्टेटमेंट रखते हो तो आप तस्वीर में दिए हुए ऑप्शन को टिक कर सकते हो अन्यथा आप को अपनी स्टेटमेंट को अपलोड करना पड़ेगा।
- और इस तरह से जारोधा में F&O सेगमेंट 48 घंटे में एक्टिवेट हो जायेगा
F&O के लिए ज़ेरोधा कौन-से दस्तावेज़ ज़रूरी है?
F&O सेगमेंट को एक्टिवेट करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ों की ज़रुरत होती है:
- बीते 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट (कम से कम बेलेन्स ₹10000 )
- वेतन रसीद (कम से कम महीने की सैलरी ₹15000)
- इनकम टेक्स की रसीद (लगभग सालाना आमदनी ₹ 120000 से ज्यादा)
- फार्म 16 ( लगभग सालाना आमदनी ₹ 120000 से ज्यादा)
- कुल सम्पति का सबूत (₹10,00,000 से ज्यादा)
- डीमेट खाता ( कम से कम ₹ 10000 के मूल्य का )
ये सब के बाद भी आप को कुछ निमिनलिखत पहलूओं पर ध्यान देने की जरूरत होती है, आइये उन्हें भी देखते हैं।
- जो दस्तावेज आप दे रहें हैं उस पर उस से संबधित विभागिय मोहर होना लाज़मी है।
- इसके अलावा किसी भी तरह की रुकावट से बचने के लिए सभी दस्तावेज़ पीडीऍफ़ के रूप में होने चाहिए
- पीडीऍफ़ की साइज़ 5 MB से ज़्यादा नहीं होना चाहिए।
- अगर आप एक NRI है तो आपको पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन करनी होगी जिसके लिए आप फॉर्म यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। फॉर्म भरने के बाद आप उसे ज़ेरोधा कॉर्पोरेट ऑफिस के पते पर भेजे।
उम्मीद है कि आप सब ये अच्छी तरह से समझ गए होंगे की ज़ेरोधा में एफ एंड ओ (f&o) को कैसे सक्रिय किया जाता है।
स्टॉक मार्केट के जुड़े और अन्य सवालो के लिए नीचे दिए गए फार्म में अपना विवरण भरें।